About Us

New Options Mission & Vision

शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है शिक्षा हमें अच्छे और बुरे का ज्ञान करती है परतु आज की महंगाई के साथ - साथ शिक्षा भी बहुत महगी होती जा रही है और एक माध्यम वर्गीय परिवार को भी अपने बच्चो के लिए उच्च शिक्षा और कौशल के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है ऐसे में New Options ने ग्रामीण, गरीब और माध्यम वर्ग के बच्चो के लिए ई पाठशाला की शुरू की है इसमें गरीब और माध्यम वर्ग के बच्चे कम से कम शुक्ल में शैक्षिक और कौशल (Other Activities) का लाभ ले पाएंगे। उन्हें के तहत आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को गाँव में ही आंतरराष्ट्रीय जानकारी और तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा।

आप भी अपने बच्चो को ई पाठशाला में रजिस्टर्ड कराए और ई पाठशला की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले।

विशेषता

  • इंग्लिश स्पीकिंग, कंप्यूटर कोर्स, जनरल नॉलेज, कॉम्पटीशन परीक्षा, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा जैसे कोर्स की निःशुल्क तैयारी के लिए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से बच्चो का चयन करना।

  • हमारी वेबसाइट एक ऑनलाइन मंच है जहाँ छात्र कंप्यूटर या मोबाइल ऐप का उपयोग करके सभी सरकारी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं |

  • हमारी वेबसाईट पर 100 से अधिक परीक्षाओं को लाइव किया जा चुका है | जिनमे SSC, Railway, Banking, CCC इत्यादि जैसी बड़ी परीक्षायें शामिल हैं।

  • हमारी वेबसाइट में  सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए ट्यूटोरियल, अभ्यास प्रश्न और मॉक टेस्ट उपलब्ध हैं |

  • E Pathashala Team की तरफ से आपको हर 15 दिन में आने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी मिलती रहेगी | जो कि व्हाट्सप्प और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी |

  • हम ग्राम पंचायत स्तर पर निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 3 बच्चों का चयन करते है जिनका पंजीयन ई पाठशाला में हो चुका है।

  • ब्लॉक या तहसील में एक प्राइवेट और एक सरकारी स्कूल का ई पाठशाला के लिए चयन करना

छात्रों को लाभ

 

  • ई पाठशाला के छात्रों को जनरल नॉलेज या पाठ्यक्रम अदि टेस्ट में छूट।
  • कंप्यूटर प्रशिक्षण और तकनीकी ज्ञान में में डिस्काउंट।

  • विभिन्न कॉम्पटीशन परीक्षाओ की तैयारी।

  • उच्च शिक्षा हेतु आधुनिक मार्गदेशन।

  • शैक्षणिक क्षेत्र के विभिन्न सरकारी योजनाओ  जानकारी का लाभ।

  • जॉब, वेकेंसी, रोजगार और शासकीय प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी।

  • स्कुल की परीक्षा में प्राप्त अंकसूची के प्रतिशत के अनुरूप कंप्यूटर प्रशिक्षण में छूट।

  • गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप या शैक्षिक क्राउड फंडिंग के द्वारा उच्चा शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता।