प्रोजेक्ट

  1. सरकारी परीक्षा :-  यह सरकारी टेस्ट प्रिपरेशन का प्लेटफॉर्म है इसमें 100 से भी अधिक एग्जाम की प्रेपरेश है, बहुत सारा स्टडी मटेरियल है, प्रेक्टिस क्वेश्चन अवेलेबल है और मॉक टेस्ट अवेलेबल है। इसमें SSC, बैंकिंग, रेल्वे, पुलिस भर्ती, CCC, पटवारी के एग्जाम ऐसे बहुत सारे टॉप सेंट्रल लेवल एग्जाम, स्टेट लेवल एग्जाम है उनको उनको कव्हर किया है। बहुत सारे स्टेट की GK कव्हर किये है। आने वाले 3 माह और 6 माह के करंट अफेयर को भी कव्हर किया है।

  2. कॉलेज नेक्स्ट :-  इसमें कॉलेज एडमिशन प्रोसेस का प्लेटफॉर्म है।

  1. नौकरी कनेक्ट:- इसमें आनेवाले एग्जाम और जो एग्जाम चल रहे है उनकी जानकारी , उनके नोटिफिकेशन, उनके रिजल्ट, उनके फॉर्म्स और नई वेकेंसीज की जानकारी भी इसमें अवेलेबल है।

  2. इजीलर्न:- स्कुल का (lMS) लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम है जिसमे चौथी कक्षा से लेकर 10 वी तक के बच्चो के लिए है

  3. सेल्फ एनलाइज :- यह एक साइको मेट्रिक्स टेस्ट प्लेटफॉर्म है इसमें हम बचे का एटीट्यूड टेस्ट करते है, उसकी पर्सनालिटी और इंट्रेस्ट टेस्ट कर के हम उसको बता पाते है की वो कौन फील्ड के लिए बेहतर है और उनको आगे अपना करियर किस फील्ड में कैसे चयन करना है।